Ads 720 x 90

Boomark our domain for future visit.

100+ Motivational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में by sahil shaikh


 लक्ष्य प्राप्ति के लिए हर पल मोटिवेटेड रहना बेहद जरूरी होता है, इससे अपनी राह पर डटे रहने के लिए शक्ति मिलती है।


जिंदगी मे कई उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, इनका सामना करने के लिए इंसान को कभी हार नहीं मानना चाहिए।


हमेशा प्रेरित रहने के लिए आप कई किताबें, शेर और शायरियां पढ़ सकते हैं।


जिंदगी को रंगीन कहा गया है कियोंकि यह हमें कई रंग दिखाती है। कभी जिंदगी हमें हसना सिखाती है तो कभी रोना। कभी हम हद से ज्यादा खुश होते हैं और कभी बेहद निराश। कई बार ऐसा होता है कि जी-जान से मेहनत करने के बाद भी हमें वो नहीं मिलता है जिसके हम हकदार होते हैं। कई उतार-चढ़ाव झेलने के बाद भी और खून-पसीना एक करने के बाद भी हमें मंजिल नहीं मिलती है। 


कई बार ऐसा होता है कि मंजिल सिर्फ एक कदम दूर होती है मगर हम पहले ही हार मान जाते हैं। इस परिस्थिति में प्रेरित रहना, हौसला बनाए रखना और हिम्मत ना हारना बहुत जरूरी होता है। अगर आप भी ऐसे दौर से गुजर रहे हैं तो आपको हमेशा कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे आप हर पल मोटिवेटेड रह सकें। सकारात्मकता लोने के लिए आपको रोज कुछ अच्छी और प्रेरणादयक चीजें पढ़नी चाहिए। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी शायरियां लेकर आएं हैं जो आपको मोटिवेटेड रहने में मदद करेंगी।

आग सीने में खाई है तो लोगों का इंतजार क्यों, तू अकेला ही काफ़िले के बराबर है।


हद तो तब हो गई जब सबने तेरी ओर देखना ही बन्द कर दिया और तब मैने भी ठान लिया कि अब हर इन्सान मुझे पलट के हि देखेगा।


तेरी मेहनत का फ़ल इतना जड़ों तक जा चुका है, अब तक इससे कोई भी खाली नहीं गया है।


आज मेहनत का फल कल मिलेगा।


अब हर एक हसरत तेरी मेरे से होकर जाने वाली है, क्यों कि मेरे पास अब केवल तू है।


जंग में जीत को महसूस खिलाड़ी से पहले दर्शक को करना चाहिये।

तुम्हारा हौसला मुझे हमेशा सामने रहने पर मजबूर कर देता है।


तेरी हर एक तस्वीर का मायनस point तो होगा ही, जो मुझसे जुडते ही मुझे भी कम कर जाती है।


तुम बदलकर तो देखो खुद को, ये दुनिया ही तुम्हे आगे बड़ा देगी।


ज़हर का प्याला लेके आ जाया करो, सारी प्यास एक दिन मे ही बुझानी है।


आपके ऊपर लांछन लगाने वालों से कह दो, मेरा वक्त आने पर खुद से माफ़ी मांगते फ़िरोगे।


इस गफ़लत में मत रहना की मेरे गुरुर को तोड़ दोगे, गर ये सोच भी लिया तो तुम्हारा वजूद मिट जाएगा।


तुम्हारी काबिलियत का सबूत तुम्हारी मेहनत है।


तुम्हारे सपने महान हैं, तुम्हारी मेहनत भी महान होनी चाहिये।


तुम्हारी परिस्थिति तुम्हे मजबूत बना रही है, चिंता न करना इसे लेकर।


शोहरत हासिल करनी है तो मेहनत पे लग जाओ।


आराम हराम है' का स्लोगन याद करने से कुछ नहीं होगा, सच में आराम को हराम समझना होगा।


ज़िन्दगी का एक उसूल रखना, मेहनत की रोटी खाने की आदत डाल लेना।


हद त्प तब हुई जब तुम मैदान छोड़ के भाग निकले, अच्छा हुआ वरना अपनी सिकस्त तुम सह नहीं पाते।


जुनून है कि सारी हदे पार करके अपना मुकाम हासिल करना है और अपनो के लिए खुद कि जवानी कुर्बान करनी है।


मल्लाहों से मदद मांगते मांगते थक गए होगे, अब खुद के हौसले से बात कर लो और तैर के नदी पार कर लो।


शिकार बनो शिकारी नहीं, रण मै आओ जंग लडो, यहाँ हार जीत का मज़ा ही कुछ और है।


अब नए दिन आ गए पुराने दिन की फिक्र क्यों, नए दिन अच्छे ही होते हैं।


अब तुम आराम से बात नहीं करते, लगता है जुनून हावी है।


दो पल ज़िंदगी का मेहनत करके गुजार लो, ज़िंदगी बड़ा सुकून देगी।


लगता है अधूरा है ये जहान, मेरी मेहनत से वाकिफ़ नहीं है ये जहान।


खुद पर विश्वास रखो, दूसरों पर रखने से पछतावा के सिवा कुछ नहीं मिलेगा।


जो है उसे पसंद क्यों नहीं करते, वो जब साथ नहीं होगा ना, तो रोते बैठे रहोगे।


चाहो उसे जो तुम्हे समझे।


जीने का मज़ा चाहते हो तो मेहनत करो, थक कर बैठना सही नहीं।


छांव नहीं धूप ढूंढो, जितना तपोगे उतना निखरोगे।


जो सही करने में लगे हो पहले गलत क्या है उसे तो ढूंढो।


जीत और हार आपकी सोच है वरना जीत तो तुम चुटकी में लो।


तुम्हारी कमजोरी ये है की तुम कामयाबी सोच रहे हो, गर मेहनत करते तो कामयाबी कब की मिल गई होती।


आईने के जैसे हो तुम जो हो सामने हो।


तरीके बदल दो अब इरादे तो तुम्हारे पहले से ही बेहतर हैं।


किसी भी परीक्षा से पहले अभ्यास करने वाले कभी असफल नहीं होते।


झुक के सलाम करते हो, सलाम है तुम्हारी सादगी पर।


असफ़ल हो गए हो ना, तो देखना अब सफ़लता कितनी जोरदार होगी।


कड़ी मेहनत ही सफल इंसान की निशानी है।


हर सफर की शुरुआत, एक सोच से होती है।


सब के अच्छे नसीब नहीं होते, कुछ लोग मेहनत करके अपना नसीब अच्छा बनाते है।


अपनी कमी आप छुपा तो नहीं सकते, लेकिन मेहनत करके आप उसको मिटा जरूर सकते है।


जिन्हें मेहनत करना आ गया, वो कोई भी मुश्किल राह आसानी से पार कर सकते है।


आपकी हर बोली पर ताली होगी, आप मेहनत कर के तो देखो।


बिना मेहनत मिली सफलता चंद दिनों की मेहमान होती है।


जो अपने हालातों से लड़ना जानते है, वो शिखर पर भी पहुंचना जानते है।


हमने ज़िंदगी जीना सीखा है पत्थरों से, ठोकरे हमारा क्या बिगाड़ेगी।


अपने आप पर जो भरोसा करते है, वही दुनिया बदलते है।


जिन्हें अपनी कमी नज़र आती है, उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।


तू वाकिफ नहीं है मेरी ज़िद से, ज़िद पर आ जाऊं तो भगवान् को भी ढूंढ़ लूं।


अगर आपके इरादे मजबूत है तो, वो आपके काम में भी नजर आने लगती है।


एक छोटा विश्वास काफी है, बड़ी जीत के लिए।


तुम्हे मिले ना मिले मंज़िल, कोशिश तो मैं समंदर की लहरों की तरह करता रहूँगा।


हार कर, रो कर और डर के जीने वालों में से नहीं हूँ मैं। अपने मंज़िलों का रास्ता चलकर तय करने वालों में से हूँ मैं।


किसी और के नज़रों में अच्छा होने के लिए सच्चा होना जरुरी नहीं है, सच्चा होना खुद के लिए बहुत जरुरी है।


सच बोलने से कुछ हासिल हो न हो, झूठ बोलने से कई बार नुकसान हो ही जाता है।


झूठे इंसान को भी कभी कभी सच बोलकर देखना चाहिए, दिल का बोझ हल्का हो जाता है।


सुनने वाला इंसान सही हो तो सच की कीमत और भी बढ़ जाती है।


सच कहूं या फिर वो कहूं जो तुम सुन पाओगे।


हर बार सच बोलना जरूरी नहीं है, पर झूठ बोल के हांसिल क्या होना है।


सच की कीमत बहुत ज्यादा है, हर कोई अदा नहीं कर सकता।


लगा सके सच की कीमत, वो बाजार अभी तक खुला ही नहीं।


हिम्मत और हौसला जिसका बुलंद होता है, वो बड़े से बड़े तूफान के आगे भी डटे रहते है।


तेरी बाज़ी तू ही जीतेगा बस हिम्मत और हौसला बनाये रख।


तू खुद में एक चिंगारी नहीं, एक ज्वाला है। बस ये बात तुझे खुद को बतानी है।


कोई भी इंसान हर असंभव को संभव बना सकता है, जब तक वो अपने ज़िद पर अड़ा है।


मेहनत और हौसले के आगे दुनिया झुकती है, तो मंज़िल क्या चीज है।


तू शेष नहीं विशेष है।


ताकत नहीं हिम्मत की ज़रूरत होती है, सैलाबों का रुख मोड़ने के लिए।


जो अपने लिए बदलते है, वही इतिहास लिखते है।


लिखने वाले तो दुनियां में एक नया इतिहास लिख देते है, अपनी तकदीर लिखना तो बहुत छोटी सी बात है।


मैं अपने आप से बात करने का तरीका ढूंढ रहा हूँ, दूसरों से बात करना तो सबको आता है।


जो जीवन के कठिन दौर से गुजरता है, वो मंज़िल पर नज़र आता है।


तू वही है, जो किसी को भी जीत सकता है। तू खुद पर भरोसा कर, दुनिया तुझ पर भरोसा करेगी।


समय की दवाई कड़वी जरूर होती है, लेकिन ज़िंदगी सुधार देती है।


सफल व्यक्ति किसी और को नहीं, बस अपने आप को बदलना जानते है।


ज़िंदगी वहां से शुरू होती है, जहाँ से आपका डर ख़त्म होता है।


सफल बन सकता है, जिसका सोच उसके मन से मजबूत है।


आप वक्त के साथ चलिए, दुनिया अपने साथ चलेगी।


सपने पर्वत जैसे हैं और हौसले बुलंद जैसे, रास्ता कठिन बहुत है पर मुझसे हारेगा जरुर।


तू नींद से परेशान है देख वहां कोई दास्तां मंज़िल कि लिख रहा।


खुद में खुदा है तो दुनिया कि फ़िकर क्यूं, खुद में जब सब है तो दुनिया में रहना क्यूं।


सब कुछ जानकर इंकार करना ठीक नहीं, अपने को नासमझ ठहराना ठीक नहीं। माना कि छिप जाओगे दुनिया कि नजर से, खुद से कब तक छिपते फ़िरोगे?


जन्म मरण कि रीत को भुलो जीवन का चल साथी बन जा, कोई गर न हो संग में तो खुद में खुद का साथी बन जा।


शेर कि दहाड़ है तू वज्र का प्रहार है तू, न तू थकने वाला है और तुझे न कोई थका सके।


गर मेरी खुद्दारी देखोगे तो सह नहीं पाओगे, इसमे ऐसा पागलपन है कि गर देखोगे इसे तो जल जाओगे!


काम ऐसा करो कि रात के अंधेरे में भी चमको तुम्, और गर धूप आये तो बन बादल बरसो तुम।


अंजाम जो कुछ हो आगाज़ करना होगा, थक कर बैठना सही नहीं, रण में हाहाकार मचाना होगा।


हाथो की लकीरों में लिखा है जो उसे मिटा दे, रख हौसला कर फ़ैसला और मंजिल तक खुद को पहुंचा दे।


वक्त तभी तक परेशान करता है, जब तक आप उसके साथ नहीं चलते।


सफल इंसान अपने साथ चलता है, और असफल इंसान किसी और के इशारे पर चलता है।


तुम्हारी कमी का कारण बस तुम हो।


दुनिया उसी को जानती है, जो अपने लिए काम करते है।


सफल लोगों का पहला पसंद उनका काम होता है।


कोशिश यही है की, हर दिन पहले से ज्यादा काम करने की कोशिश होनी चाहिए।


सफल वही होते है, जो अपने आप में ही परिपूर्ण है।


अपने आप को बदलने के लिए एक लम्हा ही काफी है।


कुछ अलग करने से पहले, अलग सोचना बहुत जरूरी है।


हार ना मानना ही इंसान को जीवन में सफल बनाता है।


पूरी शिद्दत से किया गया पूरा काम कभी अधूरा परिणाम नहीं देता।


जीत गर मेहनत कि हो तो पूरी कायनात जश्न मनाती है, और यूँही नहीं मंजर मिल जाते, मंजिल पाने को रातों कि नींदे गवानी पड़ती हैं!


सब कुछ हासिल हो जाता है, बस खुद पर भरोसा कर लो तुम, ये तो धरा है, आकाश भी बदल जाता है!


कितने ही अतिशय विषय हैं जग में सब में लिपटा क्यों है तू, विलय प्रलय का लाप छोड़कर अब बस खुद में लग जा तू।


हितैषी-परतैशी अब यार प्यार भी साथ न देंगे, मन तन से बस लग जा तू इतना प्रण क्षण भर तू ले ले।


बैरागी सा क्यों घूमता है रण में उतर और उठा हथियार, इतना बस तू कर्म समझ ले।


चिंतन कर चिंता नहीं!


नियति के बंधन में सब पड़े हैं, तू खुद में मिल और सफ़लता को जड़ता में बदल दे, इतना ही अब चाहे दिल।


संघर्ष कि कहानी का फ़लसफ़ा तेरी मेहनत से होके जायेगा ये मन में ठान ले।


उड़ने को हवा की जरूरत नहीं, मुझमे पंख ही उड़ान सी लगी है।


कागज़ को तुम पंख समझते हो, मेरे रंग को बेरंग समझते हो, थोड़ा वक्त लो और सम्हलना जाओ, जिसे लोग तूफ़ान कहते हैं उसे तुम हवा का झोखा समझते हो।


खामोशियां चुपके से पुकार रही थी, मुझे शोर तालियों से स्वागत कर रहा था।


हमारा तो हो चुका हम कर गए, अब अपनी सुना तेरा क्या इरादा है, विहंग सा भटकना है या मांझी सा बनना है।


बहुत हो चुका तेरा अब मेरी सुन, सब कुछ खोता जा रहा है, पागल है या पागलपन का नाटक कर रहा है।


नज़र भर देखना चाहता हूँ तुझे पर क्या करूं, अभी ज़िन्दगी सुधारने में लगा हूँ।


शेर कि दहाड़ सुन तू चाहे बादलों कि पुकार सुन, या नदियों सा बन जा तू या हवाओ को चीर दे, है तुझमे वीरता तू वीरता दिखा दे अब।


पलकें तेरी सूनी लग रही, आज आँखो में काजल नहीं, सब ठीक है न मेरे रूठने का ग़म तो नहीं।


क्या हुआ अभी जो वक्त साथ नहीं, वक्त आयेगा और सिर्फ़ आयेगा हि नहीं धूम धाम से आएगा।


पन्नों पे लिख दे एक कथा पुरानी, जो है तुझे लोगों को है सुनानी।


बंगला गाड़ी धन और दौलत सब अपने हो जाएंगे, साथ अगर हों हम तो ये हालात सुधर जाएंगे।


ज़िन्दगी की कहानी को बेवजह मत गुज़ार, इनमें तुझसे ज्यादा दूसरो का कुसूर है।


कुछ खिताब अचानक नहीं होते उसे हासिल करना पड़ता है।


उड़ चलो अब पंख फ़ैलाए दुनिया के संग ताल मिलाए।


अच्छा मुझको लगता है तेरा हि अब बन जाना, पाना सबकुछ जो चाहा था पक्षी जैसा बन जाना।


नाहक ही बैठे हो चुप, अब आवाज़ नहीं शोर होनी चाहिये।


गर इज्जत पानी है तो कुछ हासिल करना होगा।


बहुत हो गई उलझी बाते, अब तो कुछ करना होगा, इतिहास नया गढ़ना होगा।


आज चल इतिहास लिखते हैं, चल अब मेहनत का पयाम रचते हैं।


क्या सच है इस जग का उजाला बनना या अंधेरा चुनना, मुझे है हासिल करना अब नही है कुछ सुनना।


परिंदा सा बनो उड़ान ऊंची रखो, हौसला कम नहोने दो और भरोसा खुद पे रखो।


ख्वाब में कभी अफ़सोस मत लाना, खूब देखना ख्वाब हौसले कमजोर मत करना।


इज़्ज़त करना सीखो वरना सरेआम ठुकराए जाओगे।


कुछ चीजे ऐसी होती हैं जो ज़हन में छिप जाती हैं जिनसे एक दिन इतिहास बनता है।


चर्चा में रहना है तो संघर्ष में जियो, देखना एक दिन तुम्हारी सफ़लता का परचम लहराएगा।


तुम लहरों से क्यों डरते हो, तुम तो तूफ़ान के सौदागर हो!


हालात सही नहीं तो क्या हौसले तो बुलंद है, और ऐसी कौन सी हालात जो हौसलो के आगे टिक पाए।


नदियों सा बन जाना, तुम गर आए जो तूफान भी तो तुम उससे पार निकल जाना।


हर मोड़ पे रुक जाते हो, इतना डरते क्यों हो? गर इतना ही डरना था तो घर से निकलते क्यों हो?


तेरा जो हुनर है उसको ज़ाया न होने देना, बढ़ाया है कदम तो फ़िर रुकने मत देना।


ज़मीन को देख सको बस उतना हि उड़ान भरना, वरना तुम्हारी उड़ान का कोई फ़ायदा नहीं होगा!


ये अंधेरा है जनाब, यहाँ तो परछाई भी साथ छोड़ जाती है, वो तो फ़िर भी एक इंसान थी।


इस पूरी दुनिया में तुम्हे हराने वाला कोई नहीं सिवाय आपके खुद के।


खिलौना बनना चाहते हो या खिलाड़ी, ये आप पे निर्भर है।


कहते हो वो असम्भव है, उसे करके तो देखो सबसे आसान लगेगा।


वक्त बुरा नहीं है, आपने अच्छा काम ही नहीं किया।


नसीब कमज़ोर हुआ तो क्या हुआ, इम्तिहान मेरे ज़बरदस्त होंगे।


गिर के उठ्ने कि रीत है जीतने वालों कि, वरना यहाँ लोग तो बहाने बनाने में माहीर हैं।


लोग तुम्हें सिखाएंगे चलना, चलना तो तुम्हें खुद पड़ेगा।


सपने सच करने हैं तो पहले जगते हुए सपने तो देखो।


समय कि अहमियत तब पता चलेगी जब समय को समय दोगे।


हौसला गर है तो डर किस बात का, ये मंजिल क्या सारी दुनिया तुम्हारे घुटने टेक देगी।


ठान लिए जंग तो क्यों फिर डरना, मान ली है जीत तो फ़िर पीछे क्यों मुड़ना?


ये चिराग मेरे हौसले के हैं, इन्हे कोई आँधी तूफ़ान नहीं बुझा सकती।


फिक्र करते हो अपनी तो खुश रहा करो, मंज़िल पाना है तो मेहनत किया करो।


वो कहते रहे सच्ची बातें, हम एक ही झूठ बोल के महफ़िल में बदनाम हो गए।


छोटा सा एक सपना तेरा मेरी सारी हकीकत बया करने में सक्षम है।


जाने कैसे लोग मुझे मुझसे छीनने में लगे हैं, मैं देखो खुद से खफ़ा हूँ।


ये मेरा परिवेश था जो मेरे आचरण निर्धारित करता रहा, न कि आप।


अब सांस भी लू तो मेरा सपना मुझे बता जाता है, कि सुकून में नहीं जंग के मैदान में बैठो।


किसी से कोई बैर नहीं अभी मैं शान्त हूँ चुप हूँ, किसी मंजिल तक पहुंचने कि राह में हूँ।


😇😇😇😤😇



Read More


20+ Aankhen Shayari In Hindi | आँखें शायरी हिंदी में


20+ Barish Shayari In Hindi | बारिश शायरी हिंदी में


25+ Dard Shayari In Hindi | दर्द शायरी | Painful Shayari


20+ Dhoka Shayari In Hindi | धोखा शायरी हिंदी में


20+ Ghamand Shayari In Hindi | घमंड शायरी हिंदी में


30+ Gulzar Shayari In Hindi | गुलज़ार शायरी हिंदी में


35+ Hindi Shayari | हिंदी शायरी | Shayari In Hindi


30+ Intezaar Shayari In Hindi | इंतज़ार शायरी हिंदी में


20+ Jhoot Shayari In Hindi | झूठ शायरी हिंदी में


30+ Koshish Shayari In Hindi | कोशिश शायरी हिंदी में


25+ Life Shayari In Hindi | लाइफ शायरी हिंदी में


25+ Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिंदी में


20+ One Sided Love Shayari In Hindi | एकतरफा प्यार शायरी हिंदी में


20+ Safar Shayari In Hindi | सफर शायरी हिंदी में


20+ Yaad Shayari In Hindi | याद शायरी हिंदी में


40+ Zindagi Shayari In Hindi | ज़िंदगी शायरी हिंदी में


QuotesLifetime


QuotesLifetime has been providing English and Hindi quotes since 2019 to our worldwide community.


Email Us


Other Languages


Home


English


Hindi


Kannada


Telugu


Malayalam


Contact Us


Other Sites




Follow Us On


 Facebook


 Twitter


 Pinterest


 Instagram


 Youtube



© 2019 - 2023 QuotesLifetime. All rights reserved.




Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post