Ads 720 x 90

Boomark our domain for future visit.

251+ मोटिवेशनल कोट्स | Motivational Quotes in Hindi By Sahil Shaikh


251+ मोटिवेशनल कोट्स | Motivational Quotes in Hindi By SAHIL SHAIKH 



अगर आप अपनी सोच की निखारते हो तो आप वास्तव में अपनी ज़िन्दगी को निखारते हो और कभी कभी ये परिवर्तन एक दम पलक झपकते ही हो जाता है।ये ऐसे ही हो सकता है जैसे एक सकारात्मक शब्द किसी को मुस्कराहट दे देता है। 


 दोस्तों, लोग रातों रात सफल नहीं होते। किसी की सफलता, धन, ख़ुशी और उज्जवल भविष्य के पीछे, समय के साथ कड़ी मेहनत और उधम है। इस पूरे ब्रह्माण्ड में आपका केवल एक चीज़ पर पूरा नियंत्रण यही- वह है आपकी सोच, और ये सब Motivational quotes in Hindi के साथ संभव है। 


 सफलता पाने के लिए प्रत्येक दिन आपको अपने लक्ष्य के थोड़ा नज़दीक आना चाहिए और इसके लिए आपको अपने आप को बेहतर बनाने के हर एक अवसर को उपयोग करना चाहिए। आप अपनी महत्वकांक्षा, अपनी इच्छा शक्ति और दिए गए हिंदी मोटिवेशनल कोट्स और Motivational Images का उपयोग करें।



 Motivational Quotes in Hindi, मोटिवेशनल कोट्स नींद से इतना भी प्यार न करो कि मंज़िल भी ख्वाब बन जाए। 








  Motivational Quotes in Hindi on Life : कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। 

 शिक्षक से सवाल करना अच्छी बात है क्योंकि यह आपको ज्ञान के मार्ग की ओर ले जाता है। दूसरों से हमेशा ऐसे बात करो कि कभी वापिस लेनी पड़े तो बुरा न लगे। दयालु बनो कमजोर नहीं, ज्ञानी बनो अहंकारी नहीं। कोशिश करने वालों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है।

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post